एक ट्रिक से YouTube और WhatsApp एक स्क्रीन पर होगा यूज
11 june 2024
Aishwarya Awasthi
Jun 11,2024
यूट्यूब और वॉट्सऐप को एक टैब में सभी चलाना चाहते हैं.
यूट्यूब यूज करने के पर वॉट्सऐप के मैसेज सीन करने में परेशानी आती है?
लेकिन एंड्रॉइड फोन के यूजर्स अब इससे मुक्ति पा सकेंगे.
अब एक ही मोबाइल स्क्रीन पर यूट्यूब के साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग कर सकेंगे.
एंड्रॉइड फोन का मिनी विंडो फीचर मल्टीटास्किंग का करेगा काम.
इसके लिए फोन में रिसेंट ऐप्स बटन पर टैप करें.
जिस भी ऐप को मिनी विंडो में यूज करना है, उसका लॉन्ग प्रेस करें.
रिसेंट ऐप के साथ लॉन्ग प्रेस करने पर मिनी विंडो का ऑप्शन दिखेगा.
इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर ऐप छोटी विंडो पर ओपन हो जाएगा
फिर इस मिनी विंडो पर वॉट्सऐप को ओपन कर सकते हैं.
इससे यूट्यूब के साथ में मिनी विंडो में वॉट्सऐप यूज करें.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें