सस्ता हुआ सोना, दो महीने बाद गिरे दाम...

10  june 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 10,2024

सोना-चांदी के नए दाम खुशी लाने वाले कहे जा सकते हैं.

2 महीने बाद 71 हजार के नीचे सोना पहुंचा है.

शु्क्रवार के बाद सोमवार को भी सोना में गिरावट ही दर्ज रही है.

भारतीय वायदा बाजार में सोना में आज 360 रुपये से ज्यादा की गिरावट दिखी.

इसके साथ ही सोना 70,989 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.

शुक्रवार को ये 71,353 पर बंद हुआ था.

शुक्रवार को कॉमेक्स पर सोना 80 डॉलर पर फिसल गया था.

चांदी में कोई खास गिरावट नहीं दिखाई दी है.

MCX पर चांदी 393 रुपये की तेजी के साथ 89,482 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.