दिल्लीवालों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, पढ़ें नया वेदर अपडेट

10  june 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 10,2024

भयंकर गर्मी के बीच देश के कुछ हिस्सों में बदला है मौसम.

जी हां मुंबई में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है.

IMD के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में फिर से उष्ण लहर की स्थिति बनेगी.

पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव दिखेगी.

गर्मी से झारखंड के कई जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी है.

उत्तर प्रदेश,दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में लू का दौर शुरू हो सकता है.

फिर से अचानक गर्मी बढ़ने से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.  

जबकि महाराष्ट्र, गोवा,दक्षिण कोकंण, तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होगी.

तेलंगाना,केरल और अंडमान,निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है.

सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना.