क्या Smartphone की भी होती है Expiry Date?
08 june 2024
Aishwarya Awasthi
Jun 08,2024
एक स्मार्टफोन को खरीदकर हम सालों साल चलाते हैं.
अक्सर लोग नहीं जानते हैं कि फोन की भी एक्सपायरी डेट होती है.
तो जानते हैं स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट क्या होती है.
हालांकि कोई फिक्स एक्सपायरी डेट स्मार्टफोन की नहीं होती है.
ब्रांड के अनुसार भी मोबाइल की उम्र कम व ज्यादा हो सकती है.
जैसे एप्पल का फोन 4 से 8 साल,एंड्राइड फोन की उम्र 3 से 6 साल होती है.
स्मार्टफोन की बैटरी की एक्सपायरी डेट क्वालिटी पर निर्भर करती है.
अक्सर स्मार्टफोन के कुछ सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना बंद होने से फोन बेकार हो जाता है.
हालांकि जहां तक हो एंड्राइड फोन को 5 और आईफोन को 7 साल ही यूज करें.
समय से ज्यादा यूज करने पर फोन फटन का खतरा रहता है.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें