2024 का बजट बनाने वाली टीम  मिलिए वित्त मंत्री सीतारमण के  9 काबिल अफसरों से

Kajal Jain

Feb 01,2024

हर साल 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट बनाने में एक काबिल अफसर और इकोनॉमिस्ट की टीम दिन-रात कड़ी मेहनत करती है

इस टीम को खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लीड करती हैं. यहां जानिए कौन हैं इस काबिल टीम के जिम्मेदार मेंबर

टीवी सोमनाथन

2015 से 2017 तक PMO में सेवाएं देने वाले तमिलनाडु के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन वर्तमान में वित्त मंत्रालय के सबसे सीनियर सेक्रेटरी हैं. ये 2020 से बजट की टीम का हिस्सा हैं

तुहिन कांत पांडे

ओडिशा कैडर 1987 बैच के आईएएस अफसर तुहिन कांत पांडे निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव है, जिन्हें बजट की टीम में अहम रोल अदा कर रहे हैं

अजय सेठ

कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ फाइनेंस मिनिस्ट्री में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं जो 2021 में बजट की टीम से जुड़े हैं

संजय मल्होत्रा

राजस्व  सचिव संजय मल्होत्रा को टैक्स रेवेन्यू बढ़ाने का जिम्मा मिला है. अपने बैच के टॉपर संजय मल्होत्रा बजट भाषण के पार्ट-बी का मसौदा तैयार करते हैं

विवेक जोशी

बजट टीम के नए सदस्य विवेक जोशी 2022 से वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हैं. जोशी 2022 से वित्त मंत्रालय, भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना के कमिश्नर रहे हैं

वी अनंत नागेश्वरन

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्री सीतरमण के करीबी माने जाते हैं. बजट से पहले जी-20 में नागेश्वरन के काम को सराहा जा चुका है

नितिन गुप्ता

डायरेक्ट टैक्स बोर्ड और सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता बजट टीम में इनकम टैक्स, कारपोरेट टैक्स, डायरेक्ट टैक्स से संबंधित प्रस्ताव देते हैं. ये भारतीय राजस्व विभाग में इनकम टैक्स अधिकारी रह चुके हैं

संजय कुमार अग्रवाल

डायरेक्ट टैक्स बोर्ड और सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता बजट टीम में इनकम टैक्स, कारपोरेट टैक्स, डायरेक्ट टैक्स से संबंधित प्रस्ताव देते हैं. ये भारतीय राजस्व विभाग में इनकम टैक्स अधिकारी रह चुके हैं

आशीष वछानी 

बजट टीम के काबिल अफसरों में आशीष वछानी का भी नाम है. पॉलिसी फार्मुलेशन एंड इंप्लीमेंटेशन के अनुभवी आशीष वछानी तमिलनाडु कैडर के 1997 बैच से आईएएस अधिकारी हैं