WhatsApp का स्पेशल फीचर,दिन में वाइट और रात में होगा ब्लैक

05 june 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 05,2024

वॉट्सऐप का यूज दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं.

इस ऐप का यूज केवल चैटिंग तक ही लिमिटेड नहीं है.

24 घंटे सबसे ज्यादा यूज होने वाला एप वॉट्सअप बन चुका है.

हालांकि रात में वॉट्सऐप का यूज ब्राइटनेस के कारण आंखों को थकाता है.

अगर ऐसा है तो ये वॉट्सऐप की एक खास सेटिंग आपके लिए ही है.

जी हां वॉट्सऐप पर अपने अनुसार एक सही थीम को चुन सकते हैं.

वॉट्सऐप में डार्क मोड ऑन रात के लिए बेस्ट साबित होता है.

इससे स्क्रीन से चमकती तेज लाइट आंखों पर असर नहीं डालेगी.

आप वॉट्सऐप का यूज वाइट की जगह ब्लैक बैकग्राउंड के साथ कर सकेंगे.

इसको ऑन करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा.

Settings पर टैप करके Chats पर जाकर Theme पर क्लिक करना होगा.

अब Dark, Light या System Default में से डार्क मोड का ऑप्शन चुनें.