जानें 29 मई को क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के दाम?

29 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 29,2024

सोना-चांदी के दाम काफी से आसमान छू रहे हैं.

सोना के दाम 70 हजार से कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

अब सोने-चांदी में फिर से रिकवरी लौटती दिखी है.

हालांकि लेकिन चांदी फिर से लंबी उछाल ले रही है.

MCX पर बुधवार की सुबह सोना 89 रुपये (0.12%) की तेजी दिखी.

सोना 72,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

जबकि मंगलवार को ये 72,180 पर बंद हुआ था.

चांदी 428 रुपये (0.45%) चढ़कर 95876 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.

चांदी मंगलवार को 95,448 पर बंद हुई थी.