हर किसी को जानना चाहिए 'मालगाड़ी' की रोचक बातें...
26 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 26,2024
मालगाड़ी की मदद से सामान को ठिकाने पर पहुंचाते हैं.
लेकिन आज हम मालगाड़ी से जुड़ी कुछ रोचक बातों को जानेंगे.
इसमें हर सामान के लिए अलग डिब्बा होता है.
यानी मालगाड़ी में 4 तरह के वैगन होते हैं.
मालगाड़ी एक यात्रियों को ले जाने वाली होती है और एक मालगाड़ी होती है.
नार्मल ट्रेन के पहियों से ज्यादा इसके पहिया मजबूत होते हैं.
मालगाड़ी में डिब्बों की संख्या ज्यादा होती है.
मालगाड़ी में आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा 58 डिब्बे जोड़े जाते हैं.
इसमें बैठे ड्राइवर के साथ ही सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की होती है.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें