Zee Biz की खबर का असर ,SEBI ने रियल टाइम डेटा शेयरिंग पे बदले रूल...

25 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 25,2024

जी बिजनेस की खबर का एक बड़ा असर दिखाई दिया है.

मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने रियल टाइम डेटा शेयरिंग को लेकर नियमन जारी किया है.

जी बिजनेस ने अपने प्रोग्राम में रियल टाइम डेटा शेयरिंग के मुद्दे को उठाया था. 

अब SEBI ने एक्सचेंजों, ब्रोकर्स, डिपॉजिटरीज को डेटा शेयरिंग पे नया निर्देश पेश किया है.

सेबी ने थर्ड पार्टी को रियल टाइम डेटा साझा करने पर पाबंदी लगाई है.

उन्हीं मामलों में डेटा साझा हो जो मार्केट या कंप्लायंस के लिए जरूरी.

SEBI ने साफ लिखा है कि इसका इस्तेमाल कहां किया जाएगा. 

ब्रोकर, एक्सचेंज के बोर्ड रिव्यू करेंगे कि किस काम के लिए डेटा साझा हो रहा है.

इन्वेस्टर्स अवेयरनेस में डेटा का यूज किया जाना है तो वह 1 दिन पुरानी हो.

डेटा शेयरिंग लीगल अग्रीमेंट में दुरूपयोग नहीं हो, ये शर्त रखें.