खराब सिबिल स्कोर से है बचना, तो बड़े काम ये हैं टिप्स

22 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 22,2024

सिबिल स्कोर का बैलेंस करके रखना बहुत जरूरी होता है.

अच्छे सिबिल स्कोर पर बैंक जल्दी लोन अप्रूवल करती है.

एक आइडियल सिबिल स्कोर 750 से 900 के बीच होता है.

प्रिजेंट का सिबिल स्कोर फाइनेंशियल जर्नी को रीप्रजेंट करता है.

अक्सर छोटी गलतियों से सिबिल स्कोर कम होने से लोन लेने में दिक्कतें होती हैं.

ऐसे में 750+ तक सिबिल स्कोर मेंटेन रखने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखें.

अगर क्रेडिट कार्ड है तो लिमिटेड में यूज करें और डेडलाइन से पहले बिल पे करें.

भले कम अमाउंट की लेकिन बैंक में एफडी या आरडी कराएं.

क्रेडिट कार्ड की बार-बार लिमिट बढ़ाने से बचें.

होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन...ये सभी कर्ज एक साथ में ना लें.

30% सिबिल स्कोर कर्ज चुकाने के व्यवहार, 25% सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25% क्रेडिट एक्सपोजर और 20% कर्ज के यूज पर निर्भर करता है.