ATM Card को रिप्लेस करने का क्या है चार्ज, देखें 5 बैंक की लिस्ट

22 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 22,2024

कई बार एटीएम कार्ड खो जाने या फिर किसी और कारण से इसको रिप्लेस करना होता है.

ऐसे में कार्ड रिप्लेस करने पर बैंक अच्छा पैसा चार्ज करती है.

लोग कंफ्यूज रहते हैं कौन सी बैंक कार्ड को रिप्लेस करने का कितना चार्ज करती हैं.

तो आइए जानते हैं 5 बड़े बैंकों के कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज.

कार्ड रिप्लेस का चार्ज 300 रुपये+18% जीएसटी है. इस तरह कार्ड बदलवाने पर 350 रुपये से भी अधिक चुकाने होंगे.

SBI

इसके लिए 200 रुपये और जीएसटी रिप्लेसमेंट फीस के तौर पर चुकाने होंगे.

HDFC

इसमें कार्ड रिप्लेस करने की फीस 200 रुपये ली जाती है.लेकिन इस पर 18 फीसदी जीएसटी अलग से चुकानी होगी.

ICIC

इसमें फीस 150 रुपये है व साथ ही 18% जीएसटी का भुगतान भी करना होगा.

Canara

डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की फीस लगती है.साथ ही जीएसटी का भुगतान करना होगा.

PNB

Thanks For Reading!

Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स