गर्मी में बीमारियों से दूर करने से लिए फॉलो करें ये Tips

21 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 21,2024

गर्मियों के मौसम में सेहत का ध्यान रखना जरूरी होता है.

गर्मी के मौसम में बीमारियां अधिक और तेजी से बढ़ती हैं.

किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें. 

घर का बना हल्का और हेल्दी फूड खाना चाहिए.

पानी वाले फल संतरे, तरबूज, टमाटर, नारियल पानी आदि खाएं.

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब पानी पीना चाहिए.

शराब और कॉफी के सेवन से भी पूरी तरह से बचना चाहिए.

बाहर जाने से पहले फुल कपड़े और सिर और चेहरे को ढकें.

अच्छी क्वालिटी का काला चश्मा हर किसी को पहनना चाहिए.

सूती और आरामदायक कपड़ों ही पहनना चाहिए.