रिटायरमेंट की प्लानिंग से पहले तुरंत करें ये काम!

21 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 21,2024

लाइफ इंजॉय करने के साथ-साथ बचत और निवेश करना जरूरी है.

कई बार हम आने वाले कल के लिए निवेश नहीं करता हैं.

ऐसे में सवाल है कि 40 के पार पैसा कहां से आएगा.

अगर आप रिटायरमेंट लेने वाले हैं तो सही प्लानिंग जरूरी है.

आपके लिए नेशनल पेंशन स्कीम NPS में पैसा डालना बेस्ट है.

NPS स्कीम में लगातार 20-30 साल तक निवेश कर सकते हैं.

ऐसा करने से 50,000 रुपये से ज्यादा की मंथली पेंशन पा सकते हैं.

NPS में 18-70 साल तक की उम्र का कोई भी इसमें निवेश कर सकेगा. 

60 की उम्र या मैच्योरिटी पीरियड तक कॉन्ट्रीब्यूट करना होगा.

40 के करीब होने पर हर महीने NPS में 15,000 रुपये का निवेश करें.

अगर ऐसा करते हैं तो 20 साल में 36 लाख रुपए होगा.

इस निवेश पर सालाना 8% की दर से भी अनुमानित रिटर्न मिलता है.

NPS का 40% एन्युटी में निवेश करते हैं 8% के अनुमानित रेट से  पेंशन वेल्थ 35.58, जिसकी लंप सम वैल्यू 53.36 लाख रुपए होगी.

इस हिसाब से आपकी मासिक पेंशन 23,718 रुपए बनेगी.

आप लंप सम वैल्यू से 13 लाख इमरजेंसी फंड प्लान करें.

और बाकी 40 लाख का SWP प्लान कर सकते हैं.