चाय प्रेमियों के लिए खास है International Tea Day...
21 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 21,2024
21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस को मनाते हैं.
पहले चाय दिवस 15 दिसंबर को मनाते थे.
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस को वर्ष 2005 से मनाया जा रहा है.
2015 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के माध्यम से आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल टी डे मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में रखा गया.
इसको 21 दिसंबर 2019 को मान्यता दी गई.
साथ ही 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस घोषित कर दिया गया.
तो जानेंगे कैसे पेट की हर बीमारी दूर करेंगे इन 5 पत्तों की चाय.
चाय में तुलसी के पत्ते डालकर पीना अच्छा होगा.
करीपत्ते की चाय पेट और वेटलूज के लिए अच्छी है.
पुदीने की पत्ते की चाय को भी पिया जा सकता है.
अजवाइन के पत्तों की चाय को भी सालों से पिया जा रहा है.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें