आमतौर पर ट्रेन से रात के समय का सफर ज्यादा सुविधाजनक माना जाता है क्योंकि इस दौरान आराम करने के लिए पूरी सीट जो मिलती है
जाहिर है कि ट्रेन से रात के वक्त सफर करते वक्त कई दिक्कतें भी आती हैं. खासतौर पर साथी यात्रियों के साथ...
ऐसी कंडीशन से डील करने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं
1. रात के सफर में यदि अपर और मिडिल बर्थ का यात्री लोअर बर्थ पर बैठा है तो यात्री को सोने में दिक्कत हो रही है तो साथी यात्री को अपनी सीट पर जाने को कह सकते हैं
2. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक यात्री अपनी बर्थ पर अपनी मर्जी मुताबिक आराम कर सकते हैं
3. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिन में लोअर बर्थ खोलने की परमिशन नहीं है
4. रात के सफर में सो रहे यात्री की सुविधा का ख्याल करते हुए लाइट्स बंद करनी होंगी. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से नाइट लाइट ऑन कर सकते हैं
5. रात में ट्रेन से सफर करने वाले किसी भी यात्री को तेज संगीत बजाने या तेज आवाज में बात करने या कैसा भी शोर-शराबा करने की परमिशन नहीं है
6. ये नियम सिर्फ यात्रियों पर नहीं, ट्रेन के सपोर्ट स्टाफ, टीटीई, चेकिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों पर भी लागू होती है
7. भारतीय रेलवे की ओर से बनाए गए इन नियमों को ना मानने वाले यात्रियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है
Thanks For Reading!