घंटों तक स्क्रॉल नहीं करें WhatsApp, यूं फट से ढूंढे पुराने मैसेज!
05 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 05,2024
WhatsApp पर पुराने मैसेज ढूंढने में अक्सर परेशानी होती है.
कई बार पुराने मैसेज को ढूंढने के लिए चैट को स्क्रॉल करना पड़ता है.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
लेकिन आप चाहें तो आसानी से पुरानी चैट पा सकते हैं.
वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए Calender Feature ला चुका है.
इस फीचर से यूजर्स अपनी चैट को बिना स्क्रॉल के पुराने मैसेज ढूंढ सकता है.
Calender Feature में यूजर डेट से अपने पुराने मैसेज को सर्च कर सकते हैं.
जब यूजर्स चैट में डेट फीड यूज करेंगे तो पुराने मैसेज मिलेंगे.
कैलेंडर फीचर Whatsapp Chat के सर्च बार में दिखाई देगा.
Calender Feature के लिए ऐप अलार्म और रिमाइंडर की अनुमति देनी होगी .
Thanks For Reading!
Next: फल खाने का भी होता है करेक्ट टाइम, जानें यहां
और खबरें देखें