इस साल शुरू करें डिजिटल गोल्ड में निवेश, मिलेंगे ये 5 बेनिफिट्स

Yogita Ladha

Jan 23,2024

डिजिटल गोल्ड के जरिए आप ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं.

इससे ग्राहक गोल्‍ड ETFs, गोल्‍ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदारी कर सकते हैं.

आइए जानते हैं, डिजिटल गोल्ड में निवेश के 5 बड़े फायदे!

1. डिजिटल गोल्ड में ₹1 से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. पैसों की जरूरत पड़ने पर आप इसे बेच भी सकते हैं.

2. डिजिटल गोल्‍ड को फिजिकल गोल्‍ड में बदला जा सकता है.

3. सेलर डिजिटल गोल्‍ड को इंश्‍योर्ड और सेक्‍योर्ड वॉल्‍ट्स में स्‍टोर कर सकता है. यानी स्टोरेज के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता.

4. ऑनलाइन लोन लेते समय डिजिटल गोल्‍ड को कोलेटरल के तौर पर यूज किया जा सकता है.

5. डिजिटल गोल्‍ड में निवेश करने पर सोने की कीमतों पर तुरंत अपडेट मिलता है और कस्‍टमर रीयल-टाइम प्राइज को ध्यान में रखकर गोल्‍ड खरीद या बेच सकता है.