बैंक लगभग हर किसी की लाइफ का एक हिस्सा होती है.
बैंक से हम सभी किसी ना किसी रूप में जुड़े होते हैं.
वैसे अधिकतर लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई बैंक में ही रखते हैं.
बैंक में कई शब्दों का यूज शॉर्ट फॉर्म में होता है.
आपने बैंक में CR का नाम तो अक्सर सुना ही होगा.
इस CR का सीधा मतलब क्रेडिट से होता है.
किसी के खाते में जब पैसे आते हैं तो इसको क्रेडिट कहा जाता है.
खाते को पेश करने के लिए भी सीआर का यूज किया जाता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!