Atishi Net Worth: ना घर ना कार, फिर भी अमीर हैं CM आतिशी, कैसे

Aishwarya Awasthi

Jan 15,2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 2024 विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

आतिशी ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है.

आतिशी की कुल संपत्ति 76.93 लाख रुपये है.

दिल्ली की सीएम के पास कोई कार या मकान नहीं है.

उनकी चल संपत्ति में करीब ₹30,000 नकद और ₹1 लाख के सोने के जेवर हैं.

बैंक खातों में करीब ₹75 लाख की फिक्स डिपॉजिट और बचत शामिल है.

हलफनामे के अनुसार, आतिशी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.

2020 के विधानसभा चुनाव के बाद उनकी वित्तीय संपत्ति में करीब ₹17.14 लाख का इजाफा हुआ है.

2020 में उनके पास करीब ₹59.79 लाख की संपत्ति थी.

आतिशी की आय 2023-24 में  ₹9,62,860 रही, जो 2022-23 में ₹4,72,680 थी.

नामांकन दाखिल करने के बाद आतिशी ने कालकाजी के लोगों का आभार व्यक्त किया.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: क्या एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे कार्ड का चुका सकते हैं बिल? जानें तरीका