आपकी पत्नी बचाएगी Income Tax,इन स्मार्ट तरीकों से कहेंगे 'वाह'

Aishwarya Awasthi

Jan 10,2025

अपनी पत्नी के जरिए टैक्स बचाने के कुछ टिप्स यहां जानिए.

पत्नी कमाती हैं तो जॉइंट होम लोन लें, जिससे टैक्स छूट मिल सकती है.

सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख और सेक्शन 24(b) के तहत ₹2 लाख तक टैक्स छूट.

ज्वाइंट होम लोन से दोनों को मिलाकर ₹7 लाख तक की टैक्स छूट मिल सकती है.

दोनों अलग-अलग PPF अकाउंट खोलकर ₹1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट क्लेम करें.

पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोलकर ₹50,000 तक एक्स्ट्रा टैक्स बेनिफिट पाएं.

पत्नी और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर सेक्शन 80D के तहत टैक्स छूट पाएं.

पत्नी के नाम से सेविंग्स अकाउंट खोलें, जिससे ₹10,000 तक की इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स छूट मिले.

पत्नी के सेविंग्स अकाउंट पर सेक्शन 80TTA के तहत टैक्स बेनिफिट लें.

इन टैक्स बचत उपायों से आप अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 1 महीने में मस्त हो जाएगा Credit Score,झट से फॉलो करें Tips