विंटर्स में साफ इंजन बेहतर माइलेज देता है.
टायर का दबाव सही बनाए रखने से ईंधन की खपत कम होती है.
कार स्टार्ट करने के बाद 1-2 मिनट इंजन को गरम होने दें.
बार-बार कार को ब्रेक लगाने से बचना बेस्ट ऑप्शन होगा.
सर्दियों में एसी का कम से कम यूज माइलेज को घटा सकता है.
बहुत ज्यादा हीटर का उपयोग करने से ईंधन की खपत बढ़ सकती है.
सर्दियों में बैटरी की जांच करें, सही बैटरी से ईंधन की बचत होती है.
अत्यधिक रेव्स और अनियमित गति से बचें, यह इंजन पर कम दबाव डालता है.
सही स्थिति में टायर और ब्रेक रखने से कार की कार्यक्षमता में सुधार होता है.
कार की स्पीड को बार-बार चेंज करने से बचना चाहिए.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!