किसानों की बल्ले-बल्ले, पेंशन के लिए चुनें ये सरकारी स्कीम

Aishwarya Awasthi

Jan 07,2025

भारत सरकार की एक खास स्कीम है-प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना.

इस योजना में किसानों को वृद्धावस्था में ₹3000 मासिक पेंशन मिलती है.

छोटे और सीमांत किसान (2 हेक्टेयर तक भूमि वाले) इसके पात्र हैं.

18 से 40 वर्ष के किसानों के लिए स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है.

ये योजना 9 अगस्त 2019 से लागू हुई थी.

किसानों को उनकी उम्र के आधार पर ₹55 से ₹200 प्रति माह अंशदान देना होगा.

कृषि मंत्रालय और LIC मिलकर योजना का संचालन करते हैं.

अंशदान के लिए किसानों को अपने पीएम-किसान खाते को ऑटो-डेबिट के लिए लिंक करना होगा.

किसान की मृत्यु पर पति/पत्नी अंशदान जारी रख सकते हैं और पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

समय से पहले योजना छोड़ने पर सह-योगदान पेंशन फंड में वापस स्थानांतरित होगा.

इसके लिए आवेदन नजदीकी जन सेवा केंद्र या आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर करें.

दोनों माध्यमों से आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है.

राज्य सरकारें किसानों के अंशदान का हिस्सा साझा कर सकती हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 60 के बाद कितने पैसों की जरूरत? सैलरी और उम्र के हिसाब से जानें गणित