जनवरी में मनी प्लांट को हरा रखना एक टास्क होता है.
जनवरी की ठंड में इसको अच्छी धूप की जरूरत होती है.
अगर धूप नहीं है तो मनी प्लांट को रोशनी वाली जगह पर रखें.
ज्यादा पानी देने से बचें, जब मिट्टी हल्की सूखी हो, तभी पानी दें.
पत्तियों पर जमी धूल को कम से कम एक वीक में साफ करें.
मनी प्लांट को सही आकार देने और सूखी पत्तियों को हटाने के लिए छंटाई करें.
जैविक खाद या घर पर बनी खाद का इस्तेमाल करें.
मनी प्लांट को ठंडी या ठिठुरन भरी हवा से बचाएं.
मिट्टी में पिसा हुआ अंडे का छिलका डालें, इससे कैल्शियम मिलेगा.
इसे ऐसे कमरे में रखें जहां तापमान 20-30°C के बीच हो.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!