2024 में शेयर मार्केट को इन IPO's ने किया गुलजार

Aishwarya Awasthi

Dec 27,2024

2024 में भारतीय कंपनियों ने 90 IPO के जरिए रिकॉर्ड ₹1.64 लाख करोड़ जुटाए.

हुंडई मोटर इंडिया ने ₹27,870 करोड़ का IPO लॉन्च किया, जो 2024 का सबसे बड़ा था.

विभोर स्टील ट्यूब्स को 320 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो इस साल का हाई है.

20 कंपनियों ने राइट्स इश्यू के जरिए ₹18,000 करोड़ जुटाए, जबकि 2023 में यह आंकड़ा ₹7,266 करोड़ था.

कंपनियों ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹1.4 लाख करोड़ जुटाए.

विदेशी निवेशकों ने प्राथमिक बाजार में $14 बिलियन का निवेश किया, जो 2021 का रिकॉर्ड तोड़ चुका है.

दिसंबर 2024 में 15 कंपनियों ने 25,500 करोड़ जुटाए.

2024 का हुंडई मोटर का IPO 2022 में LIC के ₹21,008 करोड़ के IPO रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गया.

कंपनियों ने IPO के जरिए संस्थागत निवेशकों को ₹1.39 लाख करोड़ के शेयर बेचे.

KRN हीट एक्सचेंजर और गाला प्रिसिजन जैसे IPO को 200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला.

2021 में IPO के जरिए ₹1.18 लाख करोड़ जुटाए गए थे, जो 2024 में टूट गया.

छोटे और मझोले IPO ने भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए.

2024 में IPO, QIP, और राइट्स इश्यू से जुटाई गई राशि ने भारतीय बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

(input:IANS)

Thanks For Reading!

Next: 2025 में करोड़पति बनाएगा ये सेक्टर,समझें इसे डिटेल में….