मनी प्लांट को ज़्यादा पानी की जरूरत नहीं होती.
सप्ताह में दो बार पानी देना पर्याप्त है.
जब मिट्टी 1-2 इंच ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी डालें.
गमले में पानी का जमाव जड़ों को सड़ा सकता है, तो पानी ज्यादा न दें.
सुबह या शाम के समय मनी प्लांट को पानी देना अच्छा है.
क्लोरीनयुक्त पानी से बचें,फिल्टर किया हुआ या साफ पानी बेस्ट है.
मनी प्लांट के लिए सामान्य तापमान वाला पानी सबसे अच्छा रहता है.
हफ्ते में एक बार पत्तियों पर हल्का पानी छिड़कने से पौधा ताजा रहता है.
गमले में अच्छे ड्रेनेज होल्स होना जरूरी है ताकि एक्सट्रा पानी बाहर निकल सके.
मनी प्लांट पानी की बोतल में है तो 7-10 दिन में पानी बदलें.
बारिश का पानी यूज करें, यह पौधे के लिए बेस्ट होता है.
अगर पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो यह पानी अधिक होने का संकेत हो सकता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!