iPhone यूजर्स की आंखें रहेंगी सेफ!फट से ऑन करें ये सेफ्टी फीचर

Aishwarya Awasthi

Dec 21,2024

स्मार्टफोन और लैपटॉप के बढ़ते उपयोग से आंखों पर जोर पड़ता है.

पास से फोन देखने से मायोपिया बढ़ सकता है.

iPhone का "Screen Distance" फीचर आंखों को सेफ रख सकता है.

यह फीचर स्क्रीन और आंखों के बीच 12 इंच (30 सेमी) की दूरी बनाए रखने की सलाह देता है.

पास से फोन देखने पर स्क्रीन लॉक हो जाती है.

स्क्रीन को सही दूरी पर रखने पर डिस्प्ले दोबारा ऑन हो जाती है.

Screen Distance फीचर iPhone की सेटिंग्स में मिल जाएगा.

इसे ऑन करने के लिए "Screen Time" में जाकर "Screen Distance" को इनेबल करें.

फीचर बंद करने के लिए वही स्टेप्स फॉलो करें, लेकिन बंद करना सही नहीं.  

यह फीचर खासतौर पर बच्चों और युवाओं की आंखों की सेफ्टी के लिए जरूरी है.

Screen Distance फीचर का उपयोग करना आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Business Idea: कम पैसे में मुनाफे की बारिश, धांसू है ये बिजनेस ऑप्शन!