धाकड़ FD: 400 दिन की एफडी पर 7.85% रिटर्न दे रहा ये बैंक

Aishwarya Awasthi

Dec 23,2024

फेडरल बैंक की FD योजना लोगों को आकर्षित कर रही है.

बैंक की 400 दिनों की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजना को जानेंगे.

इसमें सामान्य ग्राहकों को मिलेगा 7.85% ब्याज मिल सकता है. 

400 दिनों की FD पर सामान्य ग्राहकों को 7.85% ब्याज दर है.

सीनियर सिटीजन  को 8.35% ब्याज का लाभ मिलेगा.  

सीनियर सिटीजन को 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिल सकता है.

यह योजना केवल 400 दिनों के लिए सीमित समय तक उपलब्ध है.

हालांकि आपको रिटर्न करीब  ₹1,03,35,596 मिलेगा.

1 लाख के निवेश पर 400 दिनों में लगभग ₹8,500 रिटर्न मिल सकता है.

1 लाख के निवेश पर सीनियर सिटीजन को ₹8,950 तक रिटर्न मिल सकता है.

फेडरल बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन सारी जानकारी हासिल करें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: बेटियों को Education Loan में खास छूट देता है ये बैंक, जानें फायदे