पैसा बनाने के लिए एसआईपी की सही स्कीम को चुनना चाहिए.
अगर आप एसआईपी के सही फॉर्मूला चुनेंगे तो अमीर बन सकते हैं.
जी हां करोड़पति बनने के लिए 22/12/33 का फॉर्मला फॉलो करें.
इसके के लिए आपको हर महीने ₹2200 का निवेश करना होगा.
इस पर इन्वेस्टमेंट पर करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
हालांकि आपको अपना निवेश लगातार 22 साल तक शुरू रखना होगा.
इस हिसाब से इन्वेस्टमेंट अमांट ₹8,71,200 हो सकता है.
हालांकि आपको रिटर्न करीब ₹1,03,35,596 मिलेगा.
इस हिसाब से टोटल वैल्यू करीब ₹1,12,06,796 होगी.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!