अगर आपका पौधा सूख गया है तो आसानी से हरा कर सकते हैं.
सूखी मिट्टी में ही पानी दें और वो भी धीरे-धीरे पानी डालें.
तेज धूप की जगह सुबह की धूप और छाया वाली जगह चुनें.
पौधे की ग्रोथ के लिए खाद या जैविक नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का यूज करें.
पीली या खराब पत्तियां काटें, जिससे पौधे की ऊर्जा स्वस्थ पत्तियों पर लगे.
पौधों के लिए जलनिकासी वाली मिट्टी अच्छी मानते हैं.
पत्तियों और तनों पर कीट या बीमारियों का पता लगाएं और तुरंत इलाज करें.
सर्दियों में पौधों को हमेशा किसी चीज से ढक देना चाहिए.
पौधे को नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए उर्वरक का उपयोग करें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!