सर्दियों में तुलसी को हरा रखना खुद में टास्क होता है.
ऐसे में सर्दी में तुलसी पर नीम के पानी का स्प्रे करें.
पानी में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर तुलसी को सींचना बेस्ट होगा.
पानी में हल्दी घोलकर उसका स्प्रे करने से पौधे के कीड़े मर जाएंगे.
नीम की खली या चुटकी भर हल्दी भी तुलसी की जड़ में डाल सकते हैं.
तुलसी की जड़ में जरूरत के हिसाब से जैविक खाद भी डाल सकते हैं.
इसके अलावा तुलसी के पौधे में कभी ठंडा पानी न डालें.
तुलसी की मंजरियों को ठंड के मौसम में हटा देना चाहिए.
तुलसी को खुले आसमान की जगह ढक कर रखना चाहिए.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!