Pushpa-2 के अलावा अल्लू अर्जुन की इन 5 फिल्मों ने गाड़े हैं कमाई के झंडे

Aishwarya Awasthi

Dec 09,2024

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 इन दिनों धमाल मचा रही है. 

फिल्म कमाई में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है.

रविवार तक  पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 800 करोड़ हुआ.

इसी तरह से अल्लू की 5 और फिल्में कमाई के झंडे गाड़ चुकी हैं.

पुष्पा: द राइज ने  करीब ₹267.55 करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब ₹350.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.

अला वैकुंठपुरमुलु ने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹200.98 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹269.35 करोड़ कमाए थे.

सराइनोडु ने ₹50 करोड़ के बजट पर करीब ₹126 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया.

दुवदा जगन्नाधम फिल्म ₹75 करोड़ के बजट पर बनी और वर्ल्डवाइड करीब ₹119 करोड़ कमाए.

रेस गुर्रम ने ₹35 करोड़ के बजट पर वर्ल्डवाइड करीब ₹103 करोड़ का बिजनेस किया.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: देर से रिटायरमेंट की प्लानिंग? अब भी है मौका,₹50,000 महीने पेंशन पाएं!