SIP में निवेश करके आप करोड़ों का फंड बना सकते हैं.
सही निवेश के साथ आप अच्छे रिटर्न को चुन सकते हैं.
तो जानेंगे कैसे हम 75,00 के निवेश से 1 करोड़ का फंड बना सकते हैं.
जी हां हमको हर महीने 7500 रुपये का निवेश करना होगा.
इस निवेश को 25 साल तक जारी रखना होगा.
25 साल में 10 फीसदी ब्याज पर इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹22,50,000 होगा.
इसमें आपके रिटर्न का फंड ₹77,84,178 होगा.
आपका पूरा टोटल फंड-₹1,00,34,178 हो सकता है.
जबकि 12 फीसदी रिटर्न के साथ पैसा होगा ₹1,19,82,263.
साथ ही आपका टोटल फंड ₹1,42,32,263 बनेगा.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!