एसआईपी में निवेश करना लोगों को काफी पसंद होता है.
बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर खरीदने तक के लिए SIP एक बेस्ट ऑप्शन है.
केवल ₹5000 के साथ म्यूचुअल फंड SIP शुरू कर सकते हैं.
SIP को लंबे समय तक चलाने पर कंपाउंडिंग का ज्यादा लाभ मिलता है.
आप हर साल SIP की राशि में 10% वृद्धि (स्टेप-अप) करने से बड़ा फंड तैयार होगा.
करीब 12% के अनुमानित रिटर्न पर 25 साल ₹5000 का निवेश करें.
इस रिटर्न पर 25 साल में करीब ₹2.13 करोड़ तक का फंड बन सकता है.
औसतन 15% रिटर्न पर 25 साल में ₹3.29 करोड़ का कॉर्पस तैयार होगा.
₹59 लाख का निवेश करने पर ₹1.54 करोड़ तक का रिटर्न मिल सकता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!