किसानों की मदद अब AI चैटबॉट भी कर सकता है.
सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए PM Kisan AI Chatbot पेश किया है.
यह चैटबॉट किसानों की समस्याओं का समाधान करता है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना आदि से जुड़े सवालों के जवाब देता है.
किसान ई-मित्र के जरिए अपनी भाषा में योजना से जुड़े सवालों के जवाब मोबाइल स्क्रीन पर पा सकते हैं.
किसान-ईमित्र रियल-टाइम पर सहायता और जानकारी प्रदान करता है.
इस चैटबॉट से एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन स्टेटस, किस्त के पेमेंट, शिकायत समाधान के बारे में पूछ सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट [chatbot.pmkisan.gov.in](http://chatbot.pmkisan.gov.in)पर जाएं.
किसान मोबाइल के जरिए इस चैटबॉट का फायदा उठा सकते हैं.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!