पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई के लिए एक अच्छा निवेश करते हैं.
हालांकि निवेश की सही से प्लानिंग करना वो अक्सर भूल जाते हैं.
सही प्लानिंग से निवेश करने पर एजूकेशन के लिए बड़ा फंड बना सकते हैं.
इसके लिए आपके काम आएगा 18x15x12.
18 यानी बच्चे के जन्म के साथ SIP शुरू करें और इसे 18 साल तक जारी रखें.
15 यानी हर महीने ₹15,000 SIP में निवेश करने की कोशिश करें.
12 यानी निवेश पर अनुमानित औसतन 12% सालाना रिटर्न की उम्मीद करें.
बच्चे के जन्म से 18 साल तक ₹15,000 के मासिक निवेश पर 12% का रिटर्न करोड़पति बना सकता है.
अगर हर महीने ₹15,000 करेंगे तो कुल 32,40,000 रुपये मिलेंगे.
12 फ़ीसदी रिटर्न के साथ बच्चा 18 साल का होगा,तो ये फंड ₹1,14,81,589 हो सकता है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!