सर्दियों में कार हादसों का खतरा हमेशा ज्यादा रहता है.
आए दिन कोई ना कोई दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं.
तो आज हम जानेंगे सर्दियों में किन कारणों से होते हैं सड़क हादसे.
सर्दी में कोहरे और धुंध के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं.
खराब या लोकल विंडस्क्रीन सड़क हादसों का बड़ा कारण बनती है.
विंडस्क्रीन पर धुंध जमा हो तो एसी को डिफॉगर मोड पर लगाना चाहिए.
घने कोहरे में लो-बीम हेडलाइट का यूज ना करना भी बनता है कारण.
पार्किंग लाइट का गलत इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है.
कोहरे में गाड़ी की लाइट ऑन ना रखना हादसे का कारण बन सकता है.
कार के शीशे पर कोहरा जमने पर हमेशा एसी को ऑन कर लेना चाहिए.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!