नोट छापने की मशीन है ये म्यूचुअल फंड,बनाया करोड़ों का फंड!

Aishwarya Awasthi

Nov 27,2024

एचडीएफसी ईएलएसएस स्कीम की चर्चा खूब होती है.

इसमें लॉन्च के समय निवेश करने वाले निवेशक अब करोड़पति बन गए हैं.

₹1 लाख का निवेश अब बढ़कर करीब  ₹3.41 करोड़ हो गया है.

पिछले 1 साल में ₹1 लाख का निवेश 31 जुलाई 2024 तक करीब ₹1.45 लाख हो गया.

26.62% की दर से तीन साल में ₹1 लाख बढ़कर करीब ₹2.03 लाख हुआ.

पांच साल में ₹1 लाख का निवेश करीब ₹2.74 लाख तक बढ़ा.

इसमें केवल ₹500 की न्यूनतम एसआईपी से निवेश शुरू कर सकते हैं.

इस स्कीम के प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) ₹16,422 करोड़ हैं.

फंड चुनने में वित्तीय लक्ष्य और जोखिम क्षमता का आकलन करना चाहिए.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Canara bank FD: 5 लाख की FD पर 1 साल बाद कितना वापस मिलेगा?