IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनें रिषभ पंत, देखें लिस्ट

Aishwarya Awasthi

Nov 25,2024

पहले दिन 72 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा है.

सोमवार को बचे हुए खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.

577 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में से 204 स्लॉट्स के लिए नीलामी हुई.

इनमें से 72 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं.

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा.

ऋषभ को 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

श्रेयस अय्यर को पीबीकेएस में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया.

आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी - रसिख डार (6 करोड़ - RCB) रहे.

अर्शदीप सिंह नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने.

वेंकटेश अय्यर सबसे महंगे ऑलराउंडर बने, KKR ने ₹23.75 करोड़ में खरीदा.

पहले दिन बिके 72 खिलाड़ियों में 24 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: SIP Power:₹30 हजार की सैलरी में बनेंगे करोड़पति,धांसू है फॉर्मूला