तुलसी के पौधे को घरों में खूब लगाया जाता है.
लेकिन केयर के बाद भी अक्सर सूख जाता है ये प्लांट.
तो जानेंगे कैसे इस पौधे के लिए संजीवनी बूटी हैं ये चीजें.
तुलसी के पौधे को लगाते समय, मिट्टी में 30% रेत मिलाना चाहिए.
तुलसी के लिए गीले गोबर की खाद की जगह सूखे पाउडर को बनाकर डालें.
नीम का पानी या जिप्सम साल्ट के पानी को छिड़कना फायदेमंद होगा.
तुलसी सूख रही है तो इसकी जड़ों में नीम की पत्तियों का पाउडर डालें.
तुलसी के सूखे पौधे को हरा कर सकता है हल्दी का पानी.
दही और छाछ डालने से भी तुलसी का पौधा हरा रह सकता है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!