पुराने स्क्रीन गार्ड पर स्क्रेच आने से टच स्मूद नहीं रहता हैं.
ऐसे में कुछ टिप्स से पुराने फोन को स्मूद चला सकते हैं.
धूल-मिट्टी हटाने के लिए फोन को नियमित साफ करें.
अनावश्यक फाइल्स और डेटा को हटाएं ताकि फोन स्मूदली काम करे.
समय-समय पर ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने से फोन की परफॉर्मेंस सुधरती है.
फोन को ओवरचार्ज न करें, यह बैटरी की लाइफ पर असर डालता है.
कम रैम वाले फोन में बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें और स्पेस फ्री रखें.
फिजिकल सफाई के साथ इंटरनल क्लीनिंग के लिए क्लीनर ऐप्स का इस्तेमाल करें.
जरूरी डेटा का बैकअप लें और अनावश्यक डेटा डिलीट करें.
फोन ज्यादा स्लो हो जाए तो फैक्टरी रीसेट कर नए तरीके से सेटअप करें.
बैटरी बचाने और फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें.
फोन के कैशे डेटा को नियमित रूप से क्लियर करें.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!