मिट्टी के अलावा मनी प्लांट को पानी में लगाते हैं.
पानी की बोतल में मनी प्लांट को लगाना लोगों को पसंद होता है.
लेकिन पानी में लगा पौधा जल्दी सूख जाता है.
पानी की बोतल में लगे मनी प्लांट को हरा रखने के टिप्स जानेंगे.
आप बोलत के पानी को हफ्ते में 2-3 बार बदलें.
आप सीवीड को पानी में घोलकर डाल सकते हैं.
पानी वाले मनी प्लांट में केमिकल फर्टिलाइजर यूज ना करें.
मनी प्लांट के पानी में डीएपी खाद के 4-5 दाने डाल दें.
पानी में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो बोतल का एक चौथाई हिस्सा खाली रखें.
मनी प्लांट बोतल में लगाएं तो उसके साइड से एक बड़ा छेद कर लें
मनी प्लांट की टहनी को पानी की बोतल में 1 इंच ऊपर ही रखें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!