पेट्रोल भरवाने से पहले हमेशा मीटर को जीरो पर चेक करें.
अगर मीटर जीरो नहीं है, तो अटेंडेंट से उसे जीरो करने के लिए कहें.
पेट्रोल भरवाने के लिए Odd नंबर की रकम का इस्तेमाल करें, जैसे 525 या 903.
इवन नंबर (जैसे 100, 500) पर पेट्रोल भरवाने से धोखाधड़ी की संभावना बढ़ सकती है.
भरोसेमंद और नियमित पेट्रोल पंप से ही पेट्रोल भरवाएं.
पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट की गतिविधियों पर नजर रखें.
पेट्रोल की मात्रा जांचने के लिए मापने वाले कंटेनर का उपयोग करें.
अगर कंटेनर में पेट्रोल कम है, तो इसे तुरंत पंप के प्रबंधन से साझा करें.
पेट्रोल भरवाते समय फोन या अन्य चीजों में व्यस्त न रहें.
पेट्रोल पंप की रसीद हमेशा लें और उसकी जांच करें.
अगर धोखाधड़ी का संदेह हो, तो पेट्रोल पंप की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर करें
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!