शायद ही पता हो SIP का 40x20x50 फॉर्मूला,20 साल में बनेंगे करोड़पति

Aishwarya Awasthi

Nov 17,2024

आर्थिक सुरक्षा के लिए SIP में निवेश एक प्रभावी विकल्प है.

SIP में हर महीने निवेश करके 60 की उम्र तक ₹5 करोड़ जमा कर सकते हैं.

इसके लिए SIP का "40x20x50" फॉर्मूला अपनाना होगा.

SIP के जरिए निवेश करने से फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक रिटर्न मिल सकता है.

40x20x50 फॉर्मूले के तहत 40 की उम्र में SIP में निवेश शुरू करें.

आपको 40 साल की उम्र में 50,000 रुपये तक मासिक निवेश करना होगा.

फिर 20 साल तक हर महीने ₹50,000 जमा करेंगे तो ₹5 करोड़ बनेंगे.

असल में 20 साल में निवेश राशि ₹1.20 करोड़  होगी.

इस निवेश पर 12% वार्षिक कंपाउंडिंग ब्याज से तरीब ₹3.79 करोड़ ब्याज मिलेगा.  

₹1.20 करोड़ जमा राशि और करीब ₹3.79 करोड़ ब्याज को जोड़कर करीब 5 करोड़ बनेंगे.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: चुटकियों में खोलें SIP में खाता, कमाल के हैं Tips