विंटर में कार नहीं करेगी परेशान, बस इन टिप्स को करें फॉलो

Aishwarya Awasthi

Nov 11,2024

सर्दी के मौसम में कार का भी खास ध्यान रखना होता है.

कुछ टिप्स से कार की खास केयर कर सकते हैं.

कोहरे से लाइट खराब ना हो इसलिए कार की लाइट्स चेक करें.

इंजन ऑयल और कूलेंट का लेवल चेक करें और जरूरत के अनुसार भरें.

ठंड में बैटरी जल्दी कमजोर हो सकती है, इसलिए बैटरी को चेक करते रहें.

डिफ्रॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की जांच करें, ताकि ठंड में आराम मिले.

विंटर में विंडशील्ड पर दरार न हो, इसका ध्यान रखें.

विंडशील्ड वाइपर की स्थिति चेक करें और जरूरत हो तो बदलवाएं.

ब्रेक पैड और डिस्क की जांच करें ताकि सड़क पर सुरक्षा बनी रहे.

कार की नियमित जांच और मरम्मत सर्दियों में आवश्यक होती है.

कार को स्टार्ट करके कुछ मिनट बाद ही चलाएं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला