अब WhatsApp पर नहीं चलेगी चालाकी, कमाल का है ये फीचर

Aishwarya Awasthi

Nov 09,2024

व्हाट्सएप के फीचर से फेक फोटो की पहचान कर सकते हैं.

मेटा का यह फीचर एक वेब-बेस्ड इमेज सर्च फीचर है.

इस फीचर से यूजर सीधे व्हाट्सएप से किसी भी इमेज को वेब पर सर्च कर सकते हैं.

व्हाट्सएप यूजर्स की सेफ्टी के लिए नए फीचर्स लाता रहता है.

यह फीचर गलत जानकारी से लड़ने में मदद कर सकता है.

फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

यूजर चैट में फोटो को थ्री-डॉट मेनू पर टैप करके ‘Search on web’ ऑप्शन से सर्च कर सकेंगे.

यह फीचर रिवर्स इमेज सर्च की तरह काम कर सकेगा.

फोटो के ओरिजनल सोर्स की जानकारी भी इस फीचर से मिलेगी.

फोटो के एडिट होने की स्थिति में इसे पहचानना आसान होगा.

टेस्टिंग के बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है.

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला