बिहार की प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया.
उन्होंने दिल्ली स्थित AIIMS में मंगलवार रात अंतिम सांस ली.
शारदा सिन्हा लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं.
वह एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं और उनकी हालत गंभीर थी.
उनके बेटे अंशुमन ने बताया कि शारदा को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.
शारदा सिन्हा की तबीयत पति के निधन के बाद काफी बिगड़ गई थी.
वह 2017 से इस बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन पिता के निधन के बाद उनकी हालत और खराब हुई.
शारदा सिन्हा को 'पद्मश्री' (1991) और 'पद्म भूषण' (2018) जैसे पुरस्कार मिले.
उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में कई लोकगीत गाए, और बॉलीवुड में भी काम किया.
पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
शारदा सिन्हा की आवाज हमेशा छठ पूजा के दौरान लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी.
Thanks For Reading!