iPhone  यूजर्स के लिए गुड न्यूज, इस प्रोसेस से कर पाएंगे कॉल रिकॉर्डिंग

Aishwarya Awasthi

Nov 05,2024

Apple ने iOS 18.1 अपडेट में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा जोड़ी है.

यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग की ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगी.

अभी तक आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी.

कॉल रिकॉर्डिंग के सपोर्ट  में iPhone 11 से iPhone 16 तक के सारे मॉडल शामिल हैं.

फोन ऐप में कॉल करते समय "Start Call Recording" बटन टैप करें.

कॉल करने वाले को रिकॉर्डिंग की सूचना एक ऑडियो नोटिस से मिलेगी.

रिकॉर्डिंग रोकने के लिए "Stop" बटन टैप करें या कॉल बंद करें.

कॉल रिकॉर्डिंग्स ऑटोमैटिकली नोट्स ऐप में "Call Recordings" फोल्डर में सेव होंगी.

नोट्स ऐप में "Call Recordings" फोल्डर में जाकर "Transcript" बटन क्लिक करें.

"More" बटन पर टैप करके "Copy Transcript" या "Add Transcript to Note" चुनें.

"More" बटन से रिकॉर्डिंग को सेव या डिलीट कर सकते हैं.

Thanks For Reading!

Next: EPFO से पैसा बनाने का जुगाड़, गजब हैं बेनेफिट्स