किसान की होगी कमाई: बिना मिट्टी के उगाएं धनिया, फॉलो करें ये Tips

Aishwarya Awasthi

Nov 04,2024

धनिया को खूब उगाया और खाया जाता है.

बेनेफिट्स वाले धनिया को कई तरीकों से उगाते हैं.

घर में भी आसानी से धनिया उगाया जा सकता है.

अब धनिया को बिना मिट्टी के भी उगा सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले धनिया के बीज को खरीदें.

एक से दो कटोरी बीज को अच्छी तरह धूप में सुखाएं.

फिर सूखने के बाद दोनों हथेलियों से मसलकर दो टुकड़ें करें.

फिर एक कंटेनर में पानी भरकर जालीदार डलिया रखें.

लास्ट में इसपर धनिया के बीजों को डाल दें.

याद रखें कि बीज पानी से टच  ना करे वरना सड़ सकते हैं.

इससे 8 से 10 दिन में धनिया के बीज अंकुरित हो जाएंगे.

बीज अंकुरित होने के बाद कपड़े को हटाएं और कंटेनर के पानी को हर 15 दिन में बदलें.

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा, बस नवंबर में करें ये काम