सर्दी में भी बाल्टी भरकर दूध देगी गाय-भैंस,फॉलो करें ये Tips

Aishwarya Awasthi

Nov 02,2024

सर्दियां आते ही पशुओं को खास केयर की जरूरत होती है.

पशुओं को अच्छे रख रखाव के साथ अच्छे खानपान की जरूरत होती है.

तो जानेंगे सर्दियों में दूध बढ़ाने के लिए पशुओं का ध्यान किस तरह से रखें.

खानपान में बदलाव करके 2% सरसों का तेल और हरा चारा शामिल करें.

ठंड में  गुड़ का शीरा देना पशुओं के लिए फायदेमंद है.

पशुओं की बैठने की जगह का भी तापमान के हिसाब से ध्यान रखें.

शेड को  मोटे पर्दे से ढकने से  ठंड से बचाव होता है.

ज्यादा ठंड में ब्लोअर और रेडिएटर का इस्तेमाल करें.

पशुओं की पीठ को बोरी या कंबल से ढककर गर्म रखें.

ताजा और साफ पानी की पशुओं को पिलाना चाहिए.

किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें.

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा, बस नवंबर में करें ये काम