वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के ताजा आंकड़े साझा किए.
अक्टूबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा.
जो पिछले साल से करीब 9% अधिक रहा है.
पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन ₹1.72 लाख करोड़ था.
डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से बढ़े रेवेन्यू के कारण इस साल कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई.
अक्टूबर में सेंट्रल GST ₹33,821 करोड़ और स्टेट GST ₹41,864 करोड़ रहा.
इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन ₹99,111 करोड़ और सेस ₹12,550 करोड़ रहा.
इतना ही नहीं घरेलू लेनदेन से 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
इसका कुल कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा.
आयात पर टैक्स कलेक्शन 4% बढ़कर ₹45,096 करोड़ हो गया.
अक्टूबर 2024 में ₹19,306 करोड़ का रिफंड जारी हुआ जो पिछले साल से 18.2% ज्यादा है.
नेट जीएसटी कलेक्शन ₹1.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा.
Thanks For Reading!